![Himachal Pradesh: कोरोना और मौसम की मार ने Tourism पर ढाया कहर, होटलों में खाली पड़े हैं कमरे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/07/892008-himachal-pradesh.jpg)
Himachal Pradesh: कोरोना और मौसम की मार ने Tourism पर ढाया कहर, होटलों में खाली पड़े हैं कमरे
Zee News
COVID-19 के कारण पहले ही नुकसान में चल रही पर्यटन इंडस्ट्री पर मौसम की मार ने भी बुरा कहर ढाया है. स्थिति यह है कि हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) पर होटलों (Hotels) में 90 फीसदी कमरे खाली पड़े हैं.
नई दिल्ली: पहले ही कोरोना (Corona) के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) पर अब दूसरी मार मौसम की पड़ी है. पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने इन हिल स्टेशनंस के टूरिज्म पर बुरा असर डाला है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भी इनमें से एक है. यहां की जिला पर्यटन अधिकारी (DTO) सुनैना शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कांगड़ा जिले में कोरोना और उसके बाद भारी बारिश-भूस्खलन से पर्यटन पर नकारात्मक असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा (Kangra) समेत कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा, 'मार्च 2020 से ही पर्यटन पर बुरा असर डालने में प्रमुख कारण COVID-19 रहा है. कांगड़ा समेत बीड, धर्मशाला जैसे हिल स्टेशन पर कई विदेशी पर्यटक आते हैं. कोरोना के अलावा हिमाचल प्रदेश में हुई भारी वर्षा ने भी पर्यटन को भी प्रभावित किया है. वैसे तो बारिश के मौसम में यहां पर्यटन कम रहता है लेकिन इस बार यहां काफी पर्यटक पहुंच रहे थे. कोविड-19 आने के बाद से पहली बार पर्यटन अच्छा हो रहा था लेकिन भूस्खलन आदि घटनाओं ने फिर इसे नीचे ला दिया.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.