
High Court में नौकरी का बेहतरीन मौका, 3557 पदों पर मांगे आवेदन, 8वीं पास भी करें अप्लाई
Zee News
इन पदों पर आवेदन के लिए 18 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून रखी गई है. यहां यह बता दें कि इन पदों पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन कुबूल किए जाएंगे.
नई दिल्ली: होई कोर्ट नौकरी (High Court Jobs) करने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए यह बहुत काम की है. क्योंकि हम आपको मद्रास हाई कोर्ट (Madras High court Jobs) में निकली 3557 नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं. मद्रास हाईकोर्ट ने वॉचमैन और सैनिटरी वर्कर समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें कई पद ऐसे भी हैं जिन पर 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. पदों की जानकारी जारी किए गए नोटिफिकेशन के ऑफिस असिस्टेंट- 1911 पद, वाचमैन- 496 पद, मासलची, 485 पद, स्वीपर- 189 पद, स्वीपर कम क्लीनर- 18 पद, नाइट वाचमैन कम मासलची- 108 पद, वाचमैन कम मासलची- 15 पद, सैनिटरी वर्कर- 110 पद, गार्डनर- 28 पद, कॉपीईस्ट अटेंडर- 3 पद, वाटरमैन एवं वाटरवूमेन- 1 पद, ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन- 1 पद, स्कैवेंजर/स्वीकर के लिए 7 पदों पर आवेदन मांगे हैं.More Related News