
High Court की केंद्र को फटकार, दिल्ली को दें पर्याप्त Oxygen नहीं तो अवमानना की कार्रवाई तय
Zee News
गहराते ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) के बीच हाई कोर्ट (High Court) ने छुट्टी वाले दिन भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े मामलों पर सुनवाई की.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High COurt) ने ऑक्सीजन संकट को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. आज हाई कोर्ट ने केंद्र को दिल्ली के कोटे की 490 मैट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार आज दिल्ली को 490 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं करती है तो अवमानना (Contempt of Court) की कार्रवाई करेंगे. गहराते ऑक्सीजन संकट के बीच हाई कोर्ट (High Court) ने छुट्टी वाले दिन भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े मामलों पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने एक बार फिर सरकार को फटकार लगाई है. हाई कोर्ट ने केंद्र को 490 मैट्रिक टन ऑक्सीजन आज ही दिल्ली सरकार को देने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि पानी सिर के ऊपर पहुंच गया है. कोर्ट ने सभी अस्पतालों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजाना भर्ती व डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की पूरी जानकारी दी जाए. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।More Related News