
Helicopter Crash Kedarnath: पीएम मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत
Zee News
kedarnath Helicopter News: उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 7 लोग थे सवार थे. ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ है. प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है.
उत्तराखंड: उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हवाई हादसा हो गया. केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. गरुड़चट्टी में यह हादसा हुआ. यह इलाका केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर है. हादसे की सूचना के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 7 लोग (एक पायलट और 6 पैसेंजर) सवार थे. हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों ने बताया कि हादसे में सात लोग मारे गए हैं.
मोदी ने शोक जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.