
HC ने मरकज़ी हुकूमत को लगाई फटकार, कहां- आप आंख मूंद सकते हैं, लेकिन हम नहीं
Zee News
Oxygen Shortage in Delhi: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल के बीच कौमी दारुल हूकमत दिल्ली के करीब सारे अस्पताल ऑक्सीजन की कमी (Delhi Oxygen Shortage) का सामना कर रहे हैं.
नई दिल्ली: दारुल हूकमत दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी (Delhi Oxygen Shortage) पर मंगलावार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सुनावई की. इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मरकज़ी हुकूमत को सख्त फटकार लगाई है. अदालत ने कहा है कि दिल्ली में लोग मर रहे हैं और आपको लग रहा है कि ये मजाक है. आप आंखें बंद कर सकते हैं, लेकिन हम नहीं बंद कर सकते हैं. ये बहुत अफसोसनाक बात है. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि मरकज़ी हुकूमत को येकीनी बनाना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के हुक्म के मुताबिक, दिल्ली को ऑक्सीजन की मुनासिब फराहमी की जाए. अदालत मरकज़ी हुकूम से कहा है कि अगर फिलहाल महाराष्ट्र में अभी ऑक्सीजन को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो उसे दिल्ली में इस्तेमाल किया जा सकता है.More Related News