
Haryana Police Recruitment: हरियाणा में हो रही 520 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Zee News
Haryana Police Recruitment 2021: इन ओहदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन दर्खास्त जमा करने का अमल hssc.gov.in पर 14 जून 2021 से शुरू होगा.
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में नौकरी करने के ख्वाहिशमंद नौजवानों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी निकाली हैं. जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 520 पदों पर भर्तियां (Haryana Police Recruitment 2021) की जाएंगी. वैकेंसी की तफसील इन ओहदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन दर्खास्त जमा करने का अमल hssc.gov.in पर 14 जून 2021 से शुरू होगा. ख्वाहिशमंद उम्मीदवार 29 जून तक इन ओहदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. कुल 520 पदों में से 187 पद गैर महफूज़ हैं. जबकि 93 पद एससी, 72 बीसीए, 42 बीसीबी, 52 ईडब्ल्यूएस, 37 ईएसएम जनरल, 11 ईएसएम एससी, 11 ईएसएम बीसीए, 15 ईएसएम बीसीबी के लिए महफूज़ हैं.More Related News