
Haryana: Hisar के अस्पताल में भर्ती 5 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
Zee News
हरियाणा के हिसार में भी कोरोना मरीजों के मरने की दर्दनाक खबर आई है. एक निजी अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों को कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया.
हिसार (हरियाणा): हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले में एक निजी अस्पताल में भर्ती 5 कोरोना (Coronavirus) मरीजों की सोमवार को मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कथित कमी को उनकी मौत का कारण बताकर विरोध प्रदर्शन किया. अस्पताल में जान गंवाने वाले तीन रोगी हिसार (Hisar) के निवासी थे जबकि एक व्यक्ति दिल्ली से जबकि एक व्यक्ति पंजाब से संबंध रखता था. पुलिस ने कहा कि वह ऑक्सीजन की कमी के आरोपों की जांच करेगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों के शवों को सरकारी गाइडलाइन के तहत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.More Related News