Haryana Floor Test: अनिल विज को आया भाजपा के दिग्गज नेता का फोन, तब जाकर माने; जानें INSIDE STORY
Zee News
Anil Vij Haryana: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नायब सिंह सैनी को CM बनाने से नाराज चल रहे थे. लेकिन अब उनकी नाराजगी दूर हो गई है. दावा है कि भाजपा के एक दिग्गज नेता ने अनिल विज को फोन कर मनाया है.
नई दिल्ली: Anil Vij Haryana: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नए CM के नाम के ऐलान के बाद से ही नाराज चल रहे थे. नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से अनिल विज खफा थे. उन्हें लग रहा था कि वरिष्ठता के आधार पर उन्हें CM पद के लिए चुना जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होने पर विज ने नाराजगी जताई. लेकिन अब भाजपा के एक दिग्गज नेता के कॉल के बाद विज के तेवर नरम पड़ गए हैं.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?