)
Haryana CM Oath: नायब सिंह सैनी आज लेंगे CM पद की शपथ, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!
Zee News
Haryana CM Oath: भाजपा विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि उनके साथ 12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें अनिल विज का नाम भी शामिल बताया जा रहा है.
नई दिल्ली: Haryana CM Oath: हरियाणा में नायब सिंह सैनी को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुन लिया है. आज वे हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. एक निर्दलीय विधायक बन सकती हैं मंत्री मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल को भी मंत्री पद मिल सकता है. सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद नवीन जिंदल की मां हैं. टिकट न मिलने पर सावित्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जीत के बाद उन्होंने भाजपा को समर्थन दे दिया था.