
Haryana: 7 बच्चों के पिता पर आया 19 साल की लड़की का दिल, फिर ऐसे रचाई 67 साल के बुजुर्ग से शादी
Zee News
हरियाणा के पलवल (Palwal) में लव मैरेज (Love Marriage) का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 19 साल की लड़की को 67 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया और फिर इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
पलवल: एक पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है और यह ऊंच-नीच और उम्र नहीं देखता. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पलवल (Palwal) में सामने आया है, जहां एक 19 साल की लड़की को 7 बच्चों के पिता और 67 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया. फिर दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) ने शादी कर ली. इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana High Court) पहुंचकर दोनों ने खुद के पति-पत्नी होने की बात कही और अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana High Court) ने शक जताया तो मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने हाई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा करा दी है. पलवल के एसपी दीपक गहलावत ने हाई कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में बताया कि शादी के लिए लड़की पर किसी तरह का दबाव नहीं था. पलवल के हथीन क्षेत्र के एसडीएम के सामने लड़की का बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने बताया कि अपनी मां की सहमति से उसने यह विवाह किया था.More Related News