
Haryana: दसवीं की परीक्षा देने सिरसा सेंटर पर पहुंचे Omprakash Chautala, लटका हुआ है ये पेपर
Zee News
हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम और INLD के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला अपनी अधूरी पड़ी दसवी क्लास को पूरा करने जुट गए हैं.
सिरसा (हरियाणा): हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम और INLD के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला अपनी अधूरी पड़ी दसवी क्लास को पूरा करने जुट गए हैं. इसके लिए वे बुधवार को दसवीं का इंग्लिश का पेपर देने सेंटर पर पहुंचे. हरियाणा में सिरसा के आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहां पर हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं रि-अपीयर और ओपन बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं. पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) बुधवार को इस सेंटर पर एग्जाम देने पहुंचे. सेंटर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.More Related News