
Haryana: जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन चोर ने लौटाई, बोला- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवा है
Zee News
हरियाणा (Haryana) के जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से चोरी हुई 1700 कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) चोर ने लौटा दी है और इसके साथ सॉरी भी बोला है.
जींद: हरियाणा के जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से बुधवार (21 अप्रैल) को एक चोर ने कोरोना वायरस की लगभग 1700 वैक्सीन (Corona Vaccine) चुरा ली. लेकिन जब इस चोर को पता चला कि उसने जो सामान अस्पताल से चुराया है, उसमें कोरोना वैक्सीन रखी है तो चोर ने ईमानदारी दिखाते हुए इसे लौटा दी. चोरी की गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को चोर गुरुवार को थाने के बाहर चाय की एक दुकान पर खोखे में छोड़ गया. इसके साथ ही उसने वैक्सीन के साथ एक नोट भी छोड़ दिया, जिसमें लिखा है, 'सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है.'More Related News