
Haridwar Kumbh: पहली बार केवल एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा धार्मिक मेला
Zee News
Haridwar Kumbh 2021: 12 साल में एक बार होने वाले इस धार्मिक आयोजन की अवधि को पहली बार घटाया गया है. हरिद्वार कुंभ एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा.
देहरादून: 1 अप्रैल से शुरू हो रहे हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) की अवधि को घटाकर 1 महीना कर दिया गया है. एक फॉर्मल नोटिफिकेशन जारी कर प्रशासन ने इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल, कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रही हैं इसी को देखते हुए कुंभ की अवधि को घटा दिया गया है. बता दें कि 12 साल में एक बार होने वाले इस धार्मिक आयोजन की अवधि को पहली बार घटाया गया है. हरिद्वार कुंभ एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा. सामान्य तौर पर कुंभ करीब साढ़े तीन महीने तक चलता है. वर्ष 2010 में कुंभ 14 जनवरी से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चला था.More Related News