Hardik Patel: आज बीजेपी में होगा पटेल का 'हार्दिक' स्वागत, पढ़ें पाटीदार नेता बनने का सफर
Zee News
Hardik Patel:गुजरात के इस बड़े पाटीदार युवा नेता ने कभी भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद कर अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.
नई दिल्ली:Hardik Patel: हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल आज 2 जून को भाजपा में शामिल हो जाएंगे. भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दिखाने में लगे हैं कि वह वैचारिक रूप से भाजपा के कितने करीब हैं. लेकिन गुजरात के इस बड़े पाटीदार युवा नेता ने कभी भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद कर अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.
हार्दिक पटेल ने 2014 में सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया था.हार्दिक तब पाटीदार संगठन सरदार पटेल ग्रुप से जुड़े थे.इस ग्रुप ने ही बाद में पाटीदार आंदोलन शुरू किया था. इस आरक्षण आंदोलन के दौरान ही हार्दिक पर भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप लगा और बाद में इसी केस में उन्हें दो साल की सजा भी हुई.