Happy Birthday Saqlain Mushtaq: वो पाकिस्तानी जिसने स्पिन की नई परिभाषा गढ़ी, 'दूसरा' से बल्लेबाजों को यूं नचाया
AajTak
क्रिकेट की दुनिया में 'दूसरा' का जिक्र आते ही पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. सकलैन मुश्ताक को ही 'दूसरा' का जनक माना जाता है. मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेले.
पाकिस्तान के पूर्व ऑफ-स्पिनर सकलैन मुश्तक आज (29 दिसंबर) अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सकलैन ने अपनी दमदार बॉलिंग के दम पर पाकिस्तानी टीम को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं. क्रिकेट की दुनिया में 'दूसरा' का जिक्र आते ही सकलैन मुश्ताक का नाम सबसे पहले सामने आता है. सकलैन को ही 'दूसरा' का जनक माना जाता है.
क्या होती है 'दूसरा' गेंद?
एक ऑफ-स्पिनर की गेंद आमतौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की आती है, लेकिन यदि वह 'दूसरा' फेंकता है तो गेंद बाहर की ओर निकल जाएगी. यानी गेंद विपरीत दिशा में स्पिन हो जाती है. ऐसे में बल्लेबाज गच्चा खा जाता है क्योंकि उसे लगता है कि गेंद अंदर की ओर आएगी, लेकिन बॉल बाहर की तरफ निकल जाता है. 'दूसरा' गेंद पर ज्यादातर बल्लेबाज कैच आउट होते हैं.
भले ही सकलैन मुश्ताक को 'दूसरा' का जनक माना जाता हो, लेकिन पाकिस्तान विकेटकीपर मोईन खान ने इसे 'दूसरा' नाम दिया. सकलैन इसे लेकर कहते हैं, "मोईन खान को इसका श्रेय जाता है. जब मैं गेंदबाजी कर रहा होता था, तो मोईन विकेट के पीछे से चिल्लाते थे, 'सकलैन दूसरा फेंक दूसरा.' वह स्टंप माइक के पास खड़े होते थे और उनकी आवाज सीधे कमेंट्री बॉक्स में जाती थी. ऐसे में कमेंटेटर्स को समझ आ गई कि कौन सी गेंद 'दूसरा' फेंकी जानी वाली है. अब यह नाम अंग्रेजी डिक्शनरी में भी है."
सकलैन ने ऐसे सीखी 'दूसरा' फेंकना
सकलैन कहते हैं, "मैं जब छोटा था तो इमरान खान के इन-डिपर (रिवर्स स्विंग) के बारे में सुनता था. मैंने भी सोचा कि मेरा अपना एक अनोखा एक्शन होना चाहिए. मैं अपनी छत पर टेबल टेनिस गेंद से स्पिन की नई तकनीकों का अभ्यास करता था और एक दिन मैंने गेंद में बहुत अलग सा टर्न देखा. उस गेंद को फेंकने लिए बहुत अलग पकड़ और हाथ की एक अलग पोजीशन की आवश्यकता होती थी. वहीं से मुझे आइडिया आया कि मैं गेंद को बाहर कैसे घुमा सकता हूं. फिर मैंने टेनिस बॉल और बाद में क्रिकेट बॉल से इसका अभ्यास करना शुरू किया. 'दूसरा' का अभ्यास करते समय मेरी उंगलियों पर चोटें भी आई."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.