Happy Birthday Rohit Sharma: 'खुश रहो रोहित भाई..' सूर्यकुमार ने खास अंदाज में हिटमैन को किया बर्थडे विश
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हिटमैन के जन्मदिन की बधाई दी है.
टीम इंडिया एवं मुंबई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 35 साल के हो गए. इस खास मौके पर दुनिया भर के क्रिकेटर्स एवं फैन्स रोहित को बर्थडे विश कर रहे है. अब मुंबई एवं भारतीय टीम में रोहित के टीममेट सूर्यकुमार यादव ने भी अपने कप्तान को जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है.
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे कप्तान. जिस तरह से आपने हमेशा मुझे सपोर्ट एवं प्रोत्साहित किया है और सभी युवा खिलाड़ियों के लिए ऐसा करना जारी रखा है, वह आश्चर्यजनक है. हर गुजरते साल के साथ मैं आपके लिए और अधिक सफलता की कामना करता हूं. खुश रहो रोहित भाई.'
रोहित को जीत का तोहफा देगी मुंबई?
उधर मुंबई इंडियंस शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी. गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पांच बार की चैम्पियन टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना ही करना पड़ा है.
खास बात यह है कि लगातार 8 हार के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल एक अनचाहा रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी है. अब मुंबई लगातार 8 मैच हारने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. अब तक कोई भी टीम लगातार इतने मैच नहीं हारी है. इससे पहले 10 बार ऐसा हुआ था कि किसी टीम ने लगातार 7 मैच गंवाए थे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.