Happy Birthday Ravi Shastri: 30 साल मेें लिया रिटायरमेंट, आज हुए 60 के, फिर भी कायम है जलवा
AajTak
फैन्स के दिलों पर राज करने वाले टीम इंडिया के पू्र्व कोच रवि शास्त्री आज (27 मई) अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शास्त्री ने साल 1985 में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप में यादगार प्रदर्शन किया था.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री आज (27 मई) 60 साल के हो गए. फैन्स के दिलों पर राज करने वाले इस क्रिकेटर ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रवि शास्त्री का अपना एक अलग अंदाज है और उनका जलवा अब भी बरकरार है. रवि शास्त्री हाल ही में क्रेड के विज्ञापन में नए अवतार में नजर आए हैं.
ऐड की शुरुआत में शास्त्री शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का फेमस '70 मिनट' वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. इस ऐड में रवि शास्त्री पत्रकारों को ट्रोल करते और पार्टी में महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखे गए हैं. ऐड का सबसे मजेदार मोमेंट तब आता है जब वो एक मेडिकल फार्मेसी में घुसकर अपना ग्लास नीचे रखते हुए '2 कफ सिरप, ऑन द रॉक्स' मांगते हैं. रवि शास्त्री के इस ऐड ने धमाल मचा रखा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीस की भरमार हो चुकी है.
गैब्रियला से लेकर अमृता सिंह तक...
एक ओवर में छह छक्के लगाकर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले रवि शास्त्री के किस्से भी काफी मशहूर हुए थे. रवि शास्त्री टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी के दीवाने कहे जाते थे. गैब्रियला ने अपने लुक्स और शानदार खेल से टेनिस की दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. चर्चा यह भी रही कि रवि शास्त्री गैब्रियला से मिलने अर्जेंटीना जा पहुंचे थे. लेकिन, जब उस हसीन टेनिस स्टार से इस क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये रवि शास्त्री कौन है..? उस समय ये अफवाहें उड़ी थीं कि शास्त्री ने गैब्रियला को प्रपोज किया और जिसे उन्होंने इनकार कर दिया.
हालांकि, शास्त्री ने उस मुलाकात का साफ खंडन करते हुए कहा था कि वे किसी और काम से अर्जेंटीना गए थे. रवि शास्त्री का नाम सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा. दोनों की तस्वीर मैग्जीन कवर पर भी आई. फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शास्त्री ने जहां 1990 में रितु सिंह से शादी की, वहीं अमृता सिंह ने खुद से उम्र में छोटे सैफ अली खान से निकाह किया. उधर, शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में शास्त्री पिता बने, बेटी अलेखा का जन्म हुआ.
.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.