Halla Bol: दिल्ली MCD चुनाव में 'पोस्टर' वाली सियासत, क्या असल मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी?
AajTak
आज की बहस में बात होगी एक पोस्टर की. फिल्मी पोस्टर की नहीं बल्कि सियासी पोस्टर की जो बीजेपी की फैक्ट्री में छपा है लेकिन निशाना साधा गया है आम आदमी पार्टी पर. बीजेपी ने पोस्टर जारी करके दिल्ली एमसीडी चुनाव में माहौल को गरमा दिया है क्योंकि इस पोस्टर के नाम और जो किरदार हैं उनमें से दो किरदार गुजरात की चुनावी बयार बदलने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि जिस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है उसके कुछ सिक्वल्स भी हैं जो एमसीडी चुनाव में बवंडर पैदा कर देंगे, केजरीवाल की जमीन ही खिसका देंगे. लेकिन केजरीवाल को खुद पर भरोसा है इसलिए वो दिल्ली की दहलीज से बाहर निकलकर गुजरात में भी अपनी पार्टी की ईमानदारी का ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या एमसीडी चुनाव में असल मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी या फिर पोस्टर का जवाब पोस्टर से ही दिया जाएगा? अर्पिता आर्या के साथ देखिए हल्ला बोल में बहस.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.