
Haj 2022: दिल्ली में हज रिव्यू मीटिंग, हुए ये अहम फैसले, नकवी ने किया ऐलान
Zee News
नकवी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब में हज यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल और सेहत और हिफज़ाने सेहत से मुअल्लिक हज 2022 के लिए खुसूसी तरबीयत के इंतजाम किए गए हैं.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के हज हाउस में आयोजित हज रिव्यू मीटिंग के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि 2022 में हज होगा और इस हज की पूरी प्रक्रिया 100 फीसीदी डिजिटल होगी.
नकवी ने कहा कि बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के लगभग 3000 से ज्यादा महिलाओं ने हज 2020-2021 के लिए आवेदन किया था. बिना "मेहरम" हज यात्रा के लिए जिन महिलाओं ने हज 2020 और 2021 के लिए आवेदन किये थे वह आवेदन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे, बिना "मेहरम" के हज पर जाने वाली सभी महिलाओं को बिना लॉटरी के हज पर जाने का इंतिज़ाम किया गया है.
More Related News