
H-1B visa पॉलिसी पर फिर से विचार करेगा अमेरिका, ट्रंप शासन के बनाए नियमों से हो रही थी दिक्कत
Zee News
भारत और अमेरिका की दोस्ती कितनी गहरी है, इस बात का एक और उदाहरण सामने आया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) ने H-1B visa पॉलिसी पर फिर से विचार (Reconsider) करने का फैसला किया है. इस फैसले से भारत के आईटी प्रोफेशनल (Information Technology Professional) को बहुत खुशी हो रही है.
दिल्ली: बदलते वक्त के साथ जो बदल जाए उसे दोस्त नहीं कहते. ये बात अमेरिका ने साबित कर दी है. भारत और अमेरिका की दोस्ती का दम फिर दिखा है क्योंकि बाइडेन प्रशासन ने H-1B visa पॉलिसी से जुड़े पुराने नियमों को वापस ले लिया है. अमेरिका के इस कदम से भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि रोजगार का बड़ा रास्ता खुल गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप सरकार के फैसलों पर फिर से विचार करने का फैसला किया है. इस लिस्ट में H-1B visa पॉलिसी का मुद्दा भी है. आपको याद होगा ट्रंप सरकार ने विदेशी कर्मचारियों के लिए जारी किए जाने वाले H-1B visa से संबंधित 3 नए नियम बनाए थे. नए नियमों की वजह से अमेरिका में काम कर रहे भारतीय लोगों को काफी दिक्कतें हुई थीं. सरकार बदलने के बाद बाइडेन प्रशासन ने उन तीनों नीतिगत फैसलों को वापस ले लिया है जिससे अमेरिका में दूसरे देश के लोगों को दिक्कत हो रही थी.More Related News