Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, व्यासजी तहखाने में पूजा रुकवाने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने लगाई है याचिका
Zee News
Gyanvapi vyas ji tahkhana Case: ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने में पूजा रुकवाने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट ने व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना जारी रखने का आदेश दिया था.
नई दिल्ली, Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने में पूजा रुकवाने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट ने व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना जारी रखने का आदेश दिया था. इसी फैसले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकों सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. अब इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला आएगा.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.