
Gwalior News: झंडा लगाते वक्त टूटी निगम की क्रेन, 3 लोगों की मौत और 2 जख्मी
Zee News
बताया जा रहा है कि करीब 60 फीट की ऊंचाई पर क्रेन का प्लेटफार्म टूटा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में 15 अगस्त से पहले एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां शहर के महाराज बाड़ा पर फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई. इसकी वजह से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बताया जा रहा है कि करीब 60 फीट की ऊंचाई पर क्रेन का प्लेटफार्म टूटा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. महाराज बाड़े पर पुलिस मौके पर मौजूद है साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!More Related News