
Gurugram news: इमारत ढहने से एक की मौत, दो के फंसे होने की आशंका; देर रात तक चला Rescue operations
Zee News
1 dead and 2 feared trapped as building collapses in Gurugram: स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत करीब 15 साल पुरानी थी. वहीं पुलिस के मुताबिक फारुख नगर ब्लॉक से कुछ दूर बनी इस बिल्डिंग में हादसा शाम 7 बजे के करीब हुआ.
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले में बीती रात मकान गिरने से हादसा हो गया. ताजा अपडेट के मुताबिक इस घटनाक्रम में एक शख्स की मौत हो गई है वहीं दो लोगों के अभी तक मलबे में दबे होने की आशंका है. इलाके के डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें इमारत गिरने की खबर मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचाव अभियान की शुरुआत की. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटनाक्रम में एक शख्स को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अधिकारी के मुताबिक ये जगह गुरुग्राम सिटी से करीब 20 किलोमीटर दूर और कुंडली-मानेसर-पलवल यानी KMP Expressway से करीब ढ़ाई किलोमीटर दूर है. खबर मिलते ही एससीपी पटौदी वीर सिंह सहित आसपास के सभी थाना प्रभारी व करीब 200 पुलिस जवान, छह फायर ब्रिगेड की गाडियां, पांच जेसीबी, करीब एक दर्जन से अधिक एबुलेंस मौके पर पहुंची.More Related News