)
Gurugram: लड़कों ने 9 रुपये के लिए चाय की दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को मारा; चौंकाने वाला वीडियो वायरल
Zee News
Gurugram Viral Video: चाय की दुकान में तोड़फोड़ की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे युवकों ने चाय की दुकान में तोड़फोड़ की. इस मामले की शिकायत पालम विहार थाने में दर्ज कराई गई है.
Gurugram Viral Video: अब छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे हैं. एक वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम से भी सामने आया, जहां केवल 9 रुपये के लिए पूरी दुकान में तोड़फोड़ कर दी गई. दुकानदार को भी मारा गया. मामला बस इतना था कि दुकानदार ने 9 रुपये बिल कम देने पर आपत्ति जताते हुए पीछे से दुकान से बाहर जा रहे लड़कों को रोका था. इसपर तमाम लड़कों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी. घटना गुरुग्राम शहर की है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने वायरल वीडियो को लेकर जानकारी मांगी है. गुरुग्राम में चाय पर बवाल, दुकानदार को 9 रुपये मांगना पड़ा महंगा