
Gurugram: बच्चों के सामने महिला ने Engineer पति पर किए चाकू से वार, ज्यादा खून बह जाने से मौत
Zee News
दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में 39 साल के इंजीनियर (Engineer) की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. अपने सामने पिता का मर्डर होते देख वहां मौजूद दोनों बच्चे सहम गए.
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में 39 साल के इंजीनियर (Engineer) की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या का आरोप इंजीनियर की पत्नी (Wife) पर लगा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला ने अपने पति की हत्या की, उस दौरान दोनों बच्चे भी घर में मौजूद थे और मां का रौद्र रूप देख बुरी तरह डरे हुए थे. गुरुग्राम (Gurugram) के एसपी क्राइम प्रीत पाल सिंह ने बताया कि शहर की ज्योति पार्क कॉलोनी से पति-पत्नी में झगड़े की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया जा चुका है. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां पीड़ित की मौत की सूचना मिली. इस मामले में मृतक सचिन के भाई नीरज ने अपनी भाभी गुंजन के खिलाफ मर्डर (Murder) की शिकायत दर्ज करवाई है.More Related News