Guru Pradosh Vrat 2024: गुरु प्रदोष व्रत आज, इस शुभ मुहूर्त में करें महादेव की पूजा और आरती
AajTak
त्रयोदशी तिथि 28 नवंबर को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से लेकर 29 नवंबर को सुबह 09 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. ऐसे में गुरु प्रदोष व्रत 28 नवंबर को रखा जाएगा. इस दिन शाम 6 बजकर 23 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.
Guru Pradosh Vrat 2024 Date: प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रखा जाता है. यह व्रत हर चंद्र मास में दो बार शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. प्रदोष व्रत जब गुरुवार के दिन पड़ता है तो इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाता है. इस साल गुरु प्रदोष व्रत 28 नवंबर यानी आज हैं. आइए आपको भगवान शिव की आरती और प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त बताते हैं.
गुरु प्रदोष का शुभ मुहूर्त त्रयोदशी तिथि 28 नवंबर को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से लेकर 29 नवंबर को सुबह 09 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. ऐसे में गुरु प्रदोष व्रत 28 नवंबर को रखा जाएगा. इस दिन शाम 6 बजकर 23 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.
भगवान शिव की आरती
जय शिव ओंकारा, स्वामी ॐ जय शिव ओंकारा । ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे । हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे। त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
सबसे अच्छी याददाश्त इंसानों के उस मोटापे की होती है, जो एक बार कम होने के बाद भी फिर से शरीर के वज़न को बढ़ा देता है. डॉक्टर इसे FAT CELLS MEMORY कहते हैं. मशहूर साइंस जर्नल NATURE में प्रकाशित हुई एक नई स्टडी के मुताबिक, शरीर के FAT CELLS की याददाश्त 10 वर्षों तक जीवित रहती है, जो मोटापे का शिकार रहे लोगों को लम्बे समय तक फिट रहने से रोकती है.
अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जिसमें दमदार कैमरा, पावरफुल एडिटिंग टूल्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप मिले. आपकी इन जरूरतों को iPhone 16 Pro Max पूरा कर सकता है. ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक यूजफुल प्रोडक्ट है. इसमें 4K Slow Motion से लेकर कई बेहतरीन एडिटिंग टूल्स भी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.