Honda Activa e: स्टाइलिश लुक... कमाल के फीचर्स! आ गया स्कूटरों का राजा 'Activa Elecric', जानें क्या है ख़ास
AajTak
Honda Activa E को कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी सेटअप के साथ पेश किया है. वहीं QC1 में कंपनी ने फिक्स्ड बैटरी सेटअप दिया है. कंपनी अगले साल जनवरी में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल बुकिंग शुरू करेगी और उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा.
Honda Activa e and QC1 electric scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने आज एक इवेंट के दौरान यहां के बाजार में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Activa e' और 'QC1' को पेश किया है. Activa e में स्वैपेबल बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है, जबकि QC1 में फिक्स्ड बैटरी सेटअप मिलता है.
होंडा ने ACTIVA e: को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को प्रदर्शित मात्र किया है और इससे जुड़ी तमाम जानकारियों को शेयर किया है. होंडा अगले साल जनवरी में इसकी कीमतों का ऐलान करेगा और उसी वक्त इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू जाएगी. तो आइये देखें कैसा है स्कूटरों का राजा Activa Electric-
कैसा है ACTIVA e इलेक्ट्रिक स्कूटर:
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन दिया गया है. हालांकि ये पेट्रोल मॉडल एक्टिवा के बॉडी और फ्रेम पर ही बेस्ड है लेकिन इसका लुक काफी अलग है. इसमें नया एप्रन दिया गया है जो इसकी स्टाइलिंग को पूरी तरह से अलग करता है. इसके दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं. कंपनी ने इसके हेड पर LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दिया है. इसमें एक लंबी सीट के साथ एक छोटा फ्लोरबोर्ड मिलता है. स्कूटर के पिछले हिस्से में टेल लैंप यूनिट में "ACTIVA e:" की बैजिंग दी गई है.
सीट के नीचे, एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई है. इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है. इस आउटपुट को अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं.
Honda QC1:
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.