मर्डर किया, जेल गया...20 साल बाद रिहा हुआ तो पीड़ित के घर के सामने आकर नाचा हत्यारा
AajTak
चीन में एक शख्स जिसकी हत्या के आरोप में 20 साल जेल में रहा. रिहा होने पर उसी के घर के सामने एक पार्टी रखी और रातभर गाना बजाकर डांस किया.
चीन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रामीण इलाके में एक पार्टी होती दिखाई दे रही है. इस दौरान कार से एक शख्स वहां पहुंचता है. जैसे ही उसकी कार वहां आती है, पटाखा जलाकर उसका स्वागत किया जाता है. दरअसल, ये सारा सेलिब्रेशन उस शख्स के जेल से रिहा होने पर किया जा रहा है. हत्या का आरोपी शख्स 20 साल बाद जेल से छूटा था. अब इस वीडियो पर लोग गुस्सा जता रहे हैं. इसके पीछे भी एक वजह है.
हत्यारे ने 20 साल की जेल की सजा खत्म होने के बाद रिहाई की खुशी में जश्न का आयोजन पीड़ित के घर के ठीक सामने किया. उसने जिस व्यक्ति की हत्या की थी. उसी के घर के बाहर एक भव्य भोज रखा और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और रातभर गाना बजाकर डांस भी किया. इसके बाद ऑनलाइन लोगों ने इस घटना पर काफी आक्रोश जताया
मृतक के बेटे ने जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला पीड़ित के बेटे जियांग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो की एक श्रृंखला के माध्यम से इस भड़काऊ घटना बारे में बताया. उसने बताया कि वह दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के मियांयांग का रहने वाला है. जब उसकी उम्र 15 साल थी. तब उसके पड़ोसी ने तीन हत्यारों के साथ मिलकर उसके पिता की जान ले ली.
बताई पिता के हत्या की पूरी कहानी उसके पिता उस वक्त सिर्फ 39 वर्ष के थे और अपना करियर शुरू करने वाले थे. उनके बेडरूम में ही उनकी हत्या कर दी गई, और सबूत नष्ट करने के लिए उनके शरीर को पेट्रोल से जला दिया गया. जियांग ने अपने पिता के अवशेष कभी नहीं देखे. हत्या के बाद उन्हें हत्यारों से धमकियों का भी सामना करना पड़ा.
हत्यारों में दो को फांसी दे दी गई और दो को 20 साल की सजा जियांग ने बताया कि जब उसके पिता ने बहस के दौरान हस्तक्षेप किया, तो मास्टरमाइंड ने एक रंजिश पाल ली. इसकी वजह से ही उनकी हत्या की गई. जियांग ने आगे बताया कि इसमें शामिल चार व्यक्तियों में से दो को फांसी दे दी गई, जबकि मास्टरमाइंड और एक अन्य को मृत्युदंड की सजा में छूट दी गई.
जेल से छूटने पर मृतक के घर के सामने हत्यारे ने की पार्टी 14 नवंबर को 20 साल की सजा काटने के बाद जियांग के पड़ोसी हत्यारे की रिहाई हो गई. जब जियांग को पता चला कि वह जेल से बाहर आकर जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है तो जियांस शेन्जेन से वापस अपने घर चला आया. उसने बताया कि अगले दिन, दोषी ने अपने घर के सामने 18 टेबल लगाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.