iPhone 16 Pro Max के वे फीचर्स जो ट्रैवल का मजा कर देंगे दोगुना, मिलेगा DSLR कैमरे जैसा एक्सपीरियंस
AajTak
अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जिसमें दमदार कैमरा, पावरफुल एडिटिंग टूल्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप मिले. आपकी इन जरूरतों को iPhone 16 Pro Max पूरा कर सकता है. ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक यूजफुल प्रोडक्ट है. इसमें 4K Slow Motion से लेकर कई बेहतरीन एडिटिंग टूल्स भी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
आज के समय में ट्रैवल करना कई लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. यहां बहुत से लोग अपने ट्रैवल टाइम को यादगार बनाने के लिए फोटो, वीडियो या सेल्फी आदि क्लिक करते हैं. इतना नहीं कई लोग ट्रैवल के दौरान व्लॉगिंग भी करते हैं. अच्छी फोटो और वीडियो हमारी मेमोरी को और खूबसूरत बना देते हैं.
iPhone 16 Pro Max एक पावरफुल स्मार्टफोन है. इसके क्रिएटिव टूल्स ट्रैवलर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और स्टोरीज बनाने वाले लोगों को कई अच्छे फीचर्स देते हैं. आइए जानते हैं कि iPhone 16 Pro Max कैसे ट्रैवल फोटोग्राफी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर और फोर्ब्स की 2023 की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल अर्चना सिंह ने कहा कि उन्होंने iPhone 16 Pro Max के साथ 2 महीने से अधिक समय बिताया. उन्होंने इस iPhone को पनामा के हरे-भरे इलाकों, अंटार्कटिका की कड़कड़ाती ठंड और माचू पिचू की ऐतिहासिक जगह पर इस मोबाइल पर टेस्टिंग की है.
काफी मोटे दस्ताने पहनने के बावजूद वे स्पेशल मोमेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं. कंटेंट क्रिएटर्स ने कहा कि उन्होंने कई शानदार फोटो क्लिक कीं, जैसे एक पेंगुइन की झलक या लेपर्ड सील की छलांग आदि.
iPhone 16 Pro Max में 48MP फ्यूजन कैमरा मिलता है. इसमें कमाल की शटर स्पीड है, जिसकी मदद से शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं, यहां आप कई मोमेंट्स को बड़ी ही आसानी से कैप्चर कर सकते हैं. कई बार तेजी से मूमेंट करने वाली एक्टिविटी को कैप्चर करना मुश्किल होता है, लेकिन iPhone 16 Pro Max के साथ आपको ऐसी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कैमरा कंट्रोल ने क्विक एक्सेस को आसान बना दिया है.
स्मार्टफोन की कम बैटरी लाइफ की वजह से परेशान रहते हैं, तो iPhone 16 Pro Max में आपको ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी. अर्चना सिंह ने इसको लेकर बताया कि iPhone 16 Pro Max में उन्हें सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव पूरे दिन चलने वाली बैटरी लाइफ मिली. यहां उन्हें बैटरी बचाने की कोई चिंता नहीं थी और ये सब उनके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस के लिए भी बहुत खास रहा.
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.