महिलाएं और पुरुष क्यों करते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर! डेटिंग वेबसाइट की वर्कर ने बताया
AajTak
Ashley Madison की प्रवक्ता इसाबेला माइज ने हाल ही में डेली स्टार से बातचीत में इस प्लेटफॉर्म के क्लाइंट्स और उनकी जरूरतों के बारे में खुलासा किया. उनका कहना है कि शादीशुदा पुरुष और महिलाएं, दोनों ही अपने रिश्तों के बाहर अफेयर की तलाश में आते हैं, लेकिन उनके कारण अलग-अलग हो सकते हैं.
क्या एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर को बिजनेस बनाया जा सकता है? समाज के पारंपरिक मानदंडों के मुताबिक यह सही नहीं माना जाता, लेकिन अमेरिका में एक डेटिंग प्लेटफॉर्म ने इसे सफल बिजनेस मॉडल बना दिया है. Ashley Madison नाम की यह डेटिंग वेबसाइट खासतौर पर शादीशुदा लोगों के लिए डिजाइन की गई है. यह प्लेटफॉर्म उन लोगों को जोड़ने का काम करता है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाहर किसी रोमांटिक या शारीरिक रिश्ते की तलाश में होते हैं.
Ashley Madison की प्रवक्ता इसाबेला माइज ने हाल ही में डेली स्टार से बातचीत में इस प्लेटफॉर्म के क्लाइंट्स और उनकी जरूरतों के बारे में खुलासा किया. उनका कहना है कि शादीशुदा पुरुष और महिलाएं, दोनों ही अपने रिश्तों के बाहर अफेयर की तलाश में आते हैं, लेकिन उनके कारण अलग-अलग हो सकते हैं.
इसाबेला का मानना है कि अफेयर को हमेशा नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है, लेकिन इसके पीछे कई बार लोग अपने रिश्ते को बचाने की मंशा रखते हैं. उन्होंने बताया, अफेयर का मतलब रिश्ते को खत्म करना नहीं है. लोग इसे अपनी शारीरिक या भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनाते हैं.
महिलाओं और पुरुषों के अफेयर की अलग वजहें
इसाबेला ने बताया कि महिलाओं के अफेयर के पीछे की वजहें पुरुषों से काफी अलग होती हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी की डॉ. एलिसिया वॉकर की स्टडी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि
अमेरिका में बदलती सोच हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 16% लोग मानते हैं कि उन्होंने अपने साथी को धोखा दिया है. इसके बावजूद, लगभग 47% अमेरिकी ऐसे हैं जो धोखा देने वाले साथी को माफ करने के लिए तैयार रहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.