जन्म के बाद से तीन साल तक बच्ची को दराज में रखा बंद, मां ने कोर्ट में रो-रोकर बताई वजह
AajTak
एक मां ने अपनी ही बच्ची को तीन साल तक पूरे परिवार से छिपाकर घर में रखा था. वह बच्ची को अपने बेड के नीचे बने एक सेल्फ में रखती थी. अब महिला को कोर्ट ने ऐसा क्रूर काम करने के लिए जेल भेज दिया है.
यूके में एक मां ने अपनी बच्ची को तीन साल तक छुपाकर बेड के नीचे एक सेल्फ में रखा था. बच्ची ने इतने दिनों तक न धूप देखी, न ही उसे कभी ताजी हवा मिली. तीन साल की बच्ची की हालत 7 महीने के छोटे बच्चे की तरह हो गई थी. अब महिला को जेल भेज दिया गया है.
चेस्टर क्राउन कोर्ट को जब पता चला कि कि एक बच्ची ने तीन साल तक 'कभी दिन की रोशनी या ताजी हवा नहीं देखी थी'. जब तक कि वह अपने तीसरे जन्मदिन से कुछ हफ्ते पहले महिला के बॉयफ्रेंड को नहीं मिली. जब एक सुबह मां के जाने के बाद उसका साथी टॉयलेट जाने के लिए घर लौटा, तो बच्ची उसे घर के एक दराज में मिली.
बच्ची को सिरिंज से दिया जाता था दूध बच्ची को सिरिंज के जरिए दूधिया और वीटाबिक्स खिलाया जाता था. वह इतनी गंभीर रूप से कुपोषित थी कि वह सात महीने की बच्ची जैसी दिखती थी. लंबे समय तक बिना भोजन के खुद को जिंदा रखने में बच्ची सक्षम हो गई थी. वह अपने नाम पर प्रतिक्रिया नहीं देती थी. उसके बाल उलझे हुए थे. उसमें और भी कई विकृतियां आ गई थी. उसके लिए उसकी मां ने कभी चिकित्सकीय सलाह नहीं ली और न ही उसकी देखभाल की.
तीन साल तक कभी दिन की रोशनी या ताजी हवा नहीं देखी जब उसकी मां क्रिसमस पर रिश्तेदारों के साथ रहती थी, तो उसे अकेला छोड़ देती थी. उसे कभी जन्मदिन या क्रिसमस का तोहफा नहीं दिया गया था. मां ने बच्चे के साथ क्रूरता की बात स्वीकार की और उसे साढ़े सात साल की जेल हुई. चेस्टर जज स्टीवन एवरेट ने कहा कि 'तुमने उस छोटी बच्ची को कभी प्यार नहीं किया, उचित आहार नहीं दिया, उसकी जरूरी देखभाल नहीं की, चिकित्सक से कभी नहीं दिखाया. अब संयोग से तुम्हारा भयानक रहस्य उजागर हो गया है.
बच्ची बन गई थी जिंदा लाश इतने दिनों तक एक सेल्फ में बंद रहने के कारण बच्ची शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक रूप से काफी बुरी हालत में पहुंच गई थी. जज ने कहा कि बच्ची एक 'बुद्धिमान छोटी बच्ची थी. अब वह शायद धीरे-धीरे उस छोटे से सेल्फ में रहते हुए लगभग जिंदा लाश की तरह बन गई थी.
डेली मेल की रिपोर्ट में मां का नाम उजागर नहीं किया गया, ताकि उसके बच्ची की पहचान को गुप्त रखा जा सके. महिला ने अपनी बच्ची को अपने बेड के नीचे बने एक गुप्त सेल्फ में छिपाकर रखा था. ऐसा उसने अपने बॉयफ्रेंड से उसे छिपाए रखने के लिए किया, जो अक्सर घर पर रहता था.
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा में पारित विधेयक के तहत, TikTok, Facebook, Snapchat, Reddit, X और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहने पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जुर्माना लगाया जा सकता है. यह विधेयक 102 वोटों के पक्ष में और 13 वोटों के विरोध में पारित हुआ है.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.
RayBan Meta Glasses काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये स्मार्ट ग्लासेज दिखने में नॉर्मल सन ग्लास की तरह लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स जबरदस्त हैं. आप इनसे कॉल पर बातें कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और वीडियोज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. भारत में ये उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमने Exclusive आपके लिए ये वीडियो बनाया है वो भी कुछ हफ्तों तक यूज करके.