भरत नाट्यम कर रहा था हाथी... वायरल वीडियो में एक्सपर्ट को दिखा कुछ ऐसा, जानकर डर जाएंगे?
AajTak
भरतनाट्यम कर रही महिलाओं के पीछे एक हाथी के डांस करने का वीडियो इनदिनों काफी वायरल हो रहा है. लेकिन, इसे देखकर विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है और इसे खतरनाक बताया है.
इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें भरतनाट्यम कर रही दो महिलाओं के पीछे एक हाथी भी डांस करता दिख रहा है. इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. इन सब के बावजूद इसने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
एक्स पर @sankii_memer नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है- दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही थीं, तभी अचानक एक हाथी भी इनके मूव के साथ अपनी चाल मिलाकर डांस करने लगता है, ये शानदार है. इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लड़कियों के पीछे झूम रहे हाथी का वीडियो वैसे तो लाखों दर्शकों को पसंद आया है. लेकिन, कुछ लोगों ने इस वीडियो को खतरनाक बताया है.
एक्सपर्ट ने बताया खतरनाक भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी @ParveenKaswan ने इस पर रिएक्ट करते हुए दावा किया है कि वीडियो में जो हाथी नाच रहा है, वह किसी और चीज का संकेत है. इस तरह से झूमने का मतलब है कि हाथी तनाव में है और यह खतरनाक हो सकता है. चूंकि, वीडियो में जो हाथी डांस करता दिख रहा है. वो भरतनाट्यम कर रही महिलाओं के पीछे एक खंभे से बंधा है और झूम रहा है.
कुछ ने बताया AI से बना वीडियो महिलाओं के नृत्य करते ही हाथी इधर-उधर झूमने लगता है. वीडियो देखने वाले कई सोशल मीडिया यूजर्स ये उम्मीद जता रहे हैं कि कहीं ये AI से बना फेक वीडियो तो नहीं. वहीं कुछ लोग इसे वाकई में हाथी का डांस करना समझ रहे हैं. वीडियो को एक्स पर लगभग 7 लाख बार देखा गया है और साथ ही हाथी के डांस की प्रशंसा करते हुए सैकड़ों टिप्पणियां की गई हैं.
कई लोगों ने हाथी से जताई सहानुभूति इसके अलावा कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो महिलाओं को और हाथी के इस तरह झूमने को खतरनाक बताते हुए उसके तनाव में रहने की बात कर रहे हैं. कुछ ने हाथी से सहानुभूति भी जताई है कि बंधे-बंधे हाथी तनाव में है और इस वजह से वह इस तरह से झूम रहा है. यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि वह गुस्से में है और हम इस बात को उसके डांस से जोड़कर वीडियो बनाकर मजे ले रहे हैं.
जंजीर से बंधे हाथियों में झूमना तनाव का संकेत यूजर्स ने लिखा है कि हाथी अक्सर तनावग्रस्त, ऊब जाने या छोटे बाड़ों या जंजीरों जैसे अप्राकृतिक वातावरण में सीमित होने पर आगे-पीछे झूलते या हिलते हैं. यह व्यवहार, जिसे स्टीरियोटाइपिक व्यवहार के रूप में जाना जाता है, आमतौर पर बंदी हाथियों में देखा जाता है जिनमें उत्तेजना या स्वतंत्र रूप से घूमने की क्षमता की कमी होती है, जैसा कि वे जंगल में करते हैं.
अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जिसमें दमदार कैमरा, पावरफुल एडिटिंग टूल्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप मिले. आपकी इन जरूरतों को iPhone 16 Pro Max पूरा कर सकता है. ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक यूजफुल प्रोडक्ट है. इसमें 4K Slow Motion से लेकर कई बेहतरीन एडिटिंग टूल्स भी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अपनी मेहनत से उज्जवल ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी. हालांकि, उनकी किस्मत 68वीं बीपीएससी परीक्षा में साथ नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार 69वीं बीपीएससी में टॉप कर साबित किया कि सफलता मेहनत करने वालों को ही मिलती है. उज्जवल की किस्मत में टॉपर का टैग मिलना लिखा ही था
डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.
Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.