Hyundai-Mahindra सहित इन 8 कार कंपनियों पर लग सकता है 7,300 करोड़ का जुर्माना! जानें क्या है मामला
AajTak
वित्तीय वर्ष 2022-23 में आठ दिग्गज कार कंपनियों के कारों में इमिशन लेवल अधिक पाया गया है. जिसके चलते इन कंपनियों पर तकरीबन 7,300 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. सबसे ज्यादा तकरीबन 2800 कारोड़ रुपये की पेनाल्टी कोरियन कार निर्माता हुंडई पर लग सकती है.
ऐसे समय में जब देश के कई बड़े शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं, केंद्र सरकार ने पाया है कि महिंद्रा, हुंडई और होंडा सहित 8 कंपनियों की कारों में उत्सर्जन का स्तर (Emission Levels) स्टैंडर्ड से ज्यादा है. जिसके चलते इन कंपनियों पर कड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है, जो तकरीबन 7,300 करोड़ रुपये के आसपास होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन दिग्गज कार कंपनियों के कारों के बेड़े में इमिशन लेवल अधिक पाया गया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, सबसे ज्यादा तकरीबन 2800 कारोड़ रुपये का जुर्माना कोरियन कार निर्माता हुंडई पर लगाई जा सकता है. वहीं महिंद्रा और किआ इंडिया पर जुर्माने की राशि क्रमश: 1800 करोड़ और 1300 करोड़ रुपये होगी.
क्या है नियम:
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसिएन्सी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में बेचे जाने गई सभी कारों के कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इफिसिएन्सी (CAFE) मानदंडों को पूरा करना जरूरी बताया था. इसका मतलब यह था कि किसी भी कार के लिए प्रति 100 किमी पर ईंधन की खपत 4.78 लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन प्रति किमी 113 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.
इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद:
वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरुआत में जब CAFE मानदंडों को सख्त कर दिया गया था. उस वक्त से ही जुर्माने की राशि को लेकर केंद्र सरकार और ऑटो इंडस्ट्री के बीच विवाद शुरू हो गया था. उस वक्त कार कंपनियों ने दलील दी थी कि, नए मानदंड 1 जनवरी, 2023 से ही लागू होंगे, और इसलिए पूरे फाइनेंशियल ईयर में बेची गई कारों के आधार पर जुर्माना लगाना उचित नहीं होगा.
सबसे अच्छी याददाश्त इंसानों के उस मोटापे की होती है, जो एक बार कम होने के बाद भी फिर से शरीर के वज़न को बढ़ा देता है. डॉक्टर इसे FAT CELLS MEMORY कहते हैं. मशहूर साइंस जर्नल NATURE में प्रकाशित हुई एक नई स्टडी के मुताबिक, शरीर के FAT CELLS की याददाश्त 10 वर्षों तक जीवित रहती है, जो मोटापे का शिकार रहे लोगों को लम्बे समय तक फिट रहने से रोकती है.
अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जिसमें दमदार कैमरा, पावरफुल एडिटिंग टूल्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप मिले. आपकी इन जरूरतों को iPhone 16 Pro Max पूरा कर सकता है. ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक यूजफुल प्रोडक्ट है. इसमें 4K Slow Motion से लेकर कई बेहतरीन एडिटिंग टूल्स भी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अपनी मेहनत से उज्जवल ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी. हालांकि, उनकी किस्मत 68वीं बीपीएससी परीक्षा में साथ नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार 69वीं बीपीएससी में टॉप कर साबित किया कि सफलता मेहनत करने वालों को ही मिलती है. उज्जवल की किस्मत में टॉपर का टैग मिलना लिखा ही था
डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.
Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.