NBEMS 2025 Exam Dates: मेडिकल छात्रों के लिए काम की खबर! घोषित हुईं NEET MDS सहित इन परीक्षाओं की तारीख
AajTak
NEET MDS 2025 की परीक्षा 31 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, NEET SS 2024 की परीक्षा 29 और 30 मार्च 2025 को दो दिनों तक चलेगी. इसके अलावा, NBEMS डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (दिसंबर 2024) फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी.
Medical exam dates 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने MDS, DNB और SS समेत कई परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से संभावित शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल में NEET PG को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाओं की संभावित तिथियां शामिल हैं.
शेड्यल के मुताबिक, NEET MDS परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को होनी है, जबकि NEET SS 2024 दो दिनों, 29 और 30 मार्च को आयोजित की जाएगी. नीट पीजी परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. परीक्षा से कुछ समय पहले तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.
2025 में होने वाली मेडिकल परीक्षाओं की संभावित तारीखें
NEET MDS 2025 की परीक्षा 31 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, NEET SS 2024 की परीक्षा 29 और 30 मार्च 2025 को दो दिनों तक चलेगी. इसके अलावा, NBEMS डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (दिसंबर 2024) फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी.
फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2024 की परीक्षा 16 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है. वहीं, MDS और PG डिप्लोमा ग्रेजुएट्स के लिए FDST 2024 9 फरवरी 2025 को आयोजित होगा. DNB-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (PDCET) 2025 23 फरवरी 2025 को होगा. इसके साथ ही DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च, अप्रैल और मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. FNB एक्जिट एग्जामिनेशन 2024 मार्च और अप्रैल 2025 के बीच होगा.
इसके अलावा, FNB कोर्सेज (2023 सत्र) के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (FAT) 12 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. BDS ग्रेजुएट्स के लिए FDST 2024 भी 12 जनवरी 2025 को ही आयोजित किया जाएगा. DNB (ब्रॉड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (अक्टूबर 2024) जनवरी और फरवरी 2025 में होगी. DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल थ्योरी परीक्षा 17, 18 और 19 जनवरी 2025 को आयोजित होगी. हालांकि, यह सभी संभावित तारीखें हैं. परीक्षा से पहले शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. ऐसे में आधकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जिसमें दमदार कैमरा, पावरफुल एडिटिंग टूल्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप मिले. आपकी इन जरूरतों को iPhone 16 Pro Max पूरा कर सकता है. ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक यूजफुल प्रोडक्ट है. इसमें 4K Slow Motion से लेकर कई बेहतरीन एडिटिंग टूल्स भी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अपनी मेहनत से उज्जवल ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी. हालांकि, उनकी किस्मत 68वीं बीपीएससी परीक्षा में साथ नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार 69वीं बीपीएससी में टॉप कर साबित किया कि सफलता मेहनत करने वालों को ही मिलती है. उज्जवल की किस्मत में टॉपर का टैग मिलना लिखा ही था
डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.
Huawei Mate 70 Launch: हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Huawei Mate 70 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इस फोन्स में आपको OLED स्क्रीन, 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें एक बेहद खास फीचर जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.