Video: स्कूटी और बाइक के बीच हुई अनोखी स्लो रेसिंग, जानें आखिर में कौन जीता?
AajTak
स्पीड राइडिंग रेस तो कई सारे देखे होंगे, कभी स्लो बाइक रेसिंग देखी है क्या? इंटरनेट पर एक ऐसी ही अनोखी रेस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें लड़का-लड़की काफी धीमी गति से बाइक और स्कूटी चला रहे हैं. ऐसे में गाड़ी का बैलेंस बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण दिख रहा है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक रेस दिखाई गई है, जिसमें सबसे धीमी गति से बाइक चलाने वाला जीतता है. इस अनोखे क्लिप में एक लड़की और एक लड़के के बीच रेस होती दिखाई गई है. इस रेस के नतीजे ने पूरे इंटरनेट पर सभी को हैरान कर दिया है.
वीडियो में एक पुरुष और एक महिला को धीमी गति से स्कूटी और बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. खाली जमीन पर चूने से ट्रैक बनाए गए हैं और पुरुष और महिला उस पर अपनी-अपनी बाइक और स्कूटी चला रहे हैं. रेस देखने के लिए सैकड़ों दर्शक मौके पर मौजूद दिख रहे हैं.
अनोखी स्लो बाइक रेसिंग इंस्टाग्राम पर @ mr_histry_rl नाम के यूजर ने एक एक वीडियो शेयर किया है. इसमें स्लो बाइक रेसिंग दिखाई गई है. इस रेस में कई सारी चुनौतियां देखी जा सकती है. जैसे बाइक को सबसे स्ले गति से चलाना है. धीमी गति से बाइक या स्कूटी चलाते हुए बैलेंस बनाए रखना है. साथ ही बनाए गए ट्रैक के अंदर ही राइड करना है.
काफी मजेदार है वीडियो यह वीडियो काफी मजेदार है. स्पीड राइडिंग में गति की कोई सीमा नहीं रहती है. उसमें जो जितनी तेज गति से आगे बढ़ सकता है, लेकिन इस रेस में बाइक को जो राइडर सबसे धीमी गति से चलाते हुए आगे बढ़ेगा, वहीं विनर बनेगा.
लड़की के जीतने को लेकर पहले से जताया जा रहा था अनुमान यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसे 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस रेस के अंत में महिला रेस जीत जाती है. कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि महिला की जीत आसान लग रही थी, क्योंकि स्कूटी पर धीमी गति से संतुलन बनाए रखना आसान होता है और बाइक की तरह क्लच दबाने की चिंता नहीं होती है.
यूजर्स बोले- ये निष्पक्ष नहीं कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी रिएक्शन देते हुए कहा कि यह एक निष्पक्ष खेल नहीं था, क्योंकि महिला और पुरुष दोनों अलग-अलग वाहनों पर थे. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की है कि एक क्लच के साथ, दूसरा उसके बिना. वे एक अलग खेल खेल रहे हैं और यह उचित नहीं है.
सबसे अच्छी याददाश्त इंसानों के उस मोटापे की होती है, जो एक बार कम होने के बाद भी फिर से शरीर के वज़न को बढ़ा देता है. डॉक्टर इसे FAT CELLS MEMORY कहते हैं. मशहूर साइंस जर्नल NATURE में प्रकाशित हुई एक नई स्टडी के मुताबिक, शरीर के FAT CELLS की याददाश्त 10 वर्षों तक जीवित रहती है, जो मोटापे का शिकार रहे लोगों को लम्बे समय तक फिट रहने से रोकती है.
अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जिसमें दमदार कैमरा, पावरफुल एडिटिंग टूल्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप मिले. आपकी इन जरूरतों को iPhone 16 Pro Max पूरा कर सकता है. ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह एक यूजफुल प्रोडक्ट है. इसमें 4K Slow Motion से लेकर कई बेहतरीन एडिटिंग टूल्स भी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अपनी मेहनत से उज्जवल ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी. हालांकि, उनकी किस्मत 68वीं बीपीएससी परीक्षा में साथ नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने फिर से कोशिश की और इस बार 69वीं बीपीएससी में टॉप कर साबित किया कि सफलता मेहनत करने वालों को ही मिलती है. उज्जवल की किस्मत में टॉपर का टैग मिलना लिखा ही था
डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट जेट बोइंग 757-200 अपनी शानदार लक्जरी और खास तौर पर सोने की सजावट के लिए मशहूर है. इस विमान की खासियतों में इसके मास्टर बाथरूम में सोने की परत चढ़ा हुआ सिंक और अंदरूनी हिस्सों में सोने की परत वाली अन्य फिटिंग्स शामिल हैं. लोग हमेशा से इस विमान के अंदर का नजारा देखने चाहते हैं.