
Gulshan Kumar Murder Case: कौन थे गुलशन कुमार और क्यों उन्हें मंदिर के बाहर गोलियों से भून डाला था
Zee News
गुलशन कुमार ने 80 की दहाई में टी-सीरीज की स्थापना की और 90 की दहाई तक वो कैसेट किंग के नाम से मशहूर हो चुके थे और टी-सीरीज करोड़ों की कंपनी बन चुकी थी.
नई दिल्ली: टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार कत्ल केस (Gulsham Kumar Murder Case) में आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. फैसला में अदालत ने दाऊद इब्राहीम के गुर्गे अब्दुल रऊफ की उम्रकैद की सजा को बरकार रखा है. इसके अलावा अब्दुल राशिद (रऊफ का भाई), जिसे सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया था, उसे भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. वहीं रमेश तौरानी के खिलाफ सुबूत नहीं मिलने पर बरी कर दिया है. गुलशन कुमार ने 80 की दहाई में टी-सीरीज की स्थापना की और 90 की दहाई तक वो कैसेट किंग के नाम से मशहूर हो चुके थे और टी-सीरीज करोड़ों की कंपनी बन चुकी थी. गुलशन कुमार के कत्ल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है.More Related News