
Gujarat: Wife से 'अवैध संबंध' के शक में पीड़ित के टुकड़े-टुकड़े कर जमीन से 400 फीट नीचे गाड़ दिया, अब मिली उम्रकैद की सजा
Zee News
Man Cut Into Pieces In Gujarat: जब पीड़ित खेत पर पहुंचा तो दोषी उसे तालाब की तरफ ले गया, जहां उसके दो अन्य साथी पहले से मौजूद थे. वहां पहुंचकर दोषी ने पीड़ित को जमीन पर गिरा लिया और मारने लगा.
भुज: गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) में गुरुवार को कोर्ट ने 19 साल के एक शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी. मुख्य दोषी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. जिसके बाद दोषी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को कुल्हाड़ी से काट डाला. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, देवांग बिजनेस के सिलसिले में मांडवी के नाना भालिया गांव में दोषी राम के घर बार-बार जाता था. फिर कुछ दिन के बाद राम को शक हो गया कि देवांग और उसकी पत्नी का अवैध संबंध है. इसके बाद दोषी खेमराज और नारान ने देवांग को राम की पत्नी से नहीं मिलने के लिए वॉर्निंग भी दी. लेकिन देवांग नहीं माना. फिर राम ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवांग की हत्या करने का फैसला किया.More Related News