
Gujarat: Statue of Unity के पास वाली झील से हटाए गए 194 Crocodile, जानिए क्या है वजह
Zee News
गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’(Statue of Unity) के पास वाली झील से 194 मगरमच्छों (Crocodile) को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’(Statue of Unity) के पास वाली झील से 194 मगरमच्छों (Crocodile) को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यह शिफ्टिंग की जा रही है. केवड़िया (Kevadiya) क्षेत्र के वन अधिकारी विक्रमसिंह गभानिया ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केवड़िया में सरदार वल्लभ पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनी हुई है. उसी के पास पंचमुली झील (Panchmuli Lake) स्थित है, जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है. इसी झील में काफी संख्या में मगरमच्छ हैं, जो सैलानियों के लिए खतरा बन सकते है.More Related News