
Gujarat: RSS की महिला कार्यकर्ताओं ने किया शवों का अंतिम संस्कार, चिता को दी अग्नि
Zee News
RSS Female Workers Performed Last Rites: शवों को पहले भुज के श्मसान घाट ले जाया गया था लेकिन वहां अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं थी. इसके बाद शवों को सुख्पर के श्मशान ले जाया गया. जहां आरएसएस की महिला कार्यकर्ताओं ने सनातन वैदिक परंपरा से शवों का अंतिम संस्कार किया.
कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की महिला कार्यकर्ताओं ने हिंदू परंपरा के अनुसार शवों का अंतिम संस्कार किया. इसके लिए महिला कार्यकर्ताओं की हर तरफ तारीफ की जा रही है. बता दें कि कच्छ के सुख्पर में शवों का अंतिम संस्कार आरएसएस की महिला कार्यकर्ता हिना रामजी वेलानी ने किया. अंतिम संस्कार करते समय उन्होंने पीपीई किट पहने रखी. इसमें अन्य कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.More Related News