
Gujarat: राजकोट में Corona Vaccine लगवाने वालों के लिए गुड न्यूज, मिल रहा है 'सोना'
Zee News
राजकोट का स्वर्णकार समुदाय (Goldsmith community in Gujarat's Rajkot) मानवता को बचाने की भावना से अभियान चला रहा है. यहां कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवा चुकी महिलाओं को गोल्ड की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लैंडर जैसे गिफ्ट दिए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Drive) जारी है. टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने की सरकारी कोशिशों के बीच गुजरात में स्वर्णकार समुदाय की वैक्सीनेशन अभियान को जोर देने के लिए चलाई जा रही मुहिम सुर्खियों में है. दरअसल राजकोट की ज्वैलर्स कम्युनिटी शहर में वैक्सीन लगवाने वालों को सोने (गोल्ड) के गिफ्ट दे रही है. | In a bid to encourage people to take vaccine, the goldsmith community in Gujarat's Rajkot are offering a nose-pin made of gold to women & hand blender to men getting inoculated at their vaccination camp वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद से लेकर दूसरी डोज के लगने तक कई प्रोटोकॉल फॉलो करने होते हैं. दोनो डोज लगवाने के बावजूद आप काफी समय तक बिना मास्क के नहीं घूम सकते. बीमारी से बचाव यानी संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए जो कुछ भी किया जाए कम है इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. (Visuals from yesterday)More Related News