
Gujarat में 15 जून से लागू हो जाएगा सख्त Love Jihad Law, दोषियों को होगी 10 साल की जेल
Zee News
यूपी, मध्य प्रदेश की तरह अब गुजरात (Gujarat) में भी मजहब छिपाकर शादी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों पर नकेल कसने वाला सख्त कानून 15 जून से राज्य में लागू होने जा रहा है.
गांधीनगर: यूपी, मध्य प्रदेश की तरह अब गुजरात (Gujarat) में भी मजहब छिपाकर शादी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यूपी की तर्ज पर बना 'लव जेहाद' कानून (Love Jihad Law) 15 जून से राज्य में अमल में आ जाएगा. राज्य की विजय रूपाणी सरकार की ओर से तैयार किए गए इस कानून को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपनी मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब इस कानून के अमल में आने का रास्ता साफ हो गया है. इस कानून के 15 जून को लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति लालच, जबरदस्ती, छलकपट या किसी भी तरह की हिंसा करके किसी का धर्म परिवर्तित नहीं करवा सकेगा. ऐसा करने पर आरोपी को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा.More Related News