
Ground Report: पिछले साल की तुलना में इस साल 15 दिनों में निगम बोध घाट पर पहुंची 212 अधिक लाशें
Zee News
बीते साल में 1 से 15 अप्रैल तक निगम बोध घाट पर कोरोना के महज 12 शव पहुंचे थे, जबकि इस साल यह आंकड़ा 224 शवों तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना से हाहाकर मचा हुआ है. वहीं दिल्ली में कोरोना की सुनामी आ गई है. दिल्ली के श्मशान घाटों की बात की जाए, तो वहां की तस्वीरें डराने वाली हैं. दिल्ली में कोरोना से जितनी मौतें हो रहीं है, उसके करीब 50 फीसदी शव निगम बोध घाट आ रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 112 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसमें से 49 शव सिर्फ निगम बोध घाट पर पहुंचे.More Related News