Ground रिपोर्ट: अपने गढ़ अमेठी में कांग्रेस लड़ाई से गायब, सपा-बीजेपी में है सीधी टक्कर
Zee News
इस सीट पर कांग्रेस ने ब्राह्मण वर्ग के प्रत्याशी पर भरोसा जताया है, इसकी वजह है कि ये सीट ब्राह्मण बाहुल्य है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला इससे पहले तीन चुनाव लड़कर हार चुके हैं, इसलिए वह लोगों से इसे अपना आखिरी चुनाव बताकर समर्थन मांग रहे हैं. शुक्ला अपने परिवार सहित घर घर जाकर वोट मांगते रहे हैं लेकिन अमेठी निवासी पूजा कहती हैं कि कांग्रेस रेस से बाहर है. उनका कहना है कि लड़ाई BJP और सपा के बीच दिख रही है जिस वजह से कांग्रेस वोटर भी धीरे-धीरे खिसक रहा है, कोई अपना मत बर्बाद नहीं करना चाहता है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 4 चरणों का मतदान हो चुका है और कल यानी 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा पर मतदान होगा जिसके जरिए 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रविवार को राज्य के 12 जिलों में मतदान होना है और इसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बेंराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है. राज्य में हो रहे चुनाव के पांचवें चरण में 61 सीटों में से 13 सीटें आरक्षित हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
पांचवें चरण में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर कुंभनगरी प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी, जबकि गांधी परिवार के सियासी गढ़ अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम होने जा रहा है. अमेठी विधानसभा सीट (186) जिले की 5 विधानसभा सीटों में एक है. अमेठी लोकसभा सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों ने इस मिथक को तोड़ दिया और भाजपा की ओर से स्मृति जुबिन ईरानी को यहां जीत मिली. फिलहाल, अमेठी विधानसभा से गरिमा सिंह BJP विधायक हैं. गरिमा सिंह, वर्तमान BJP प्रत्याशी और कांग्रेस के पूर्व सदस्य रहे राजा संजय सिंह की पत्नी हैं.