
Greater Noida: Kislay Pandey ने किसी और के नाम से लिया था फ्लैट, खुलासे के बाद से अब तक अता-पता नहीं
Zee News
दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हुई 'अजीब चोरी' (Theft) वाले फ्लैट को पुलिस ने ढूंढ लिया है. पुलिस के मुताबिक यह फ्लैट किसलय पांडे (Kislay Pandey) ने किसी और नाम से किराए पर लिया था.
नई दिल्ली: दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हुई 'अजीब चोरी' (Theft) वाले फ्लैट को पुलिस ने ढूंढ लिया है. पुलिस के मुताबिक यह फ्लैट किसलय पांडे (Kislay Pandey) ने किसी और नाम से किराए पर लिया था. लेकिन उसका अब तक कहीं अता-पता नहीं है. पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसायटी में कई महीने पहले एक फ्लैट से 40 किलो सोने और साढ़े 6 करोड़ रुपये चोरी हुए थे. इस सारे माल की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये थी. इस मामले में आरोपी चोर पकड़ लिए गए और उनसे करोड़ों रुपये का माल भी बरामद हो गया. हैरत की बात ये है कि करोड़ों रुपये की चोरी होने के बावजूद आज तक किसी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.More Related News