'Great Judgement...', पीएम मोदी ने 'वोट के बदले नोट मामले' में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
AajTak
पीएम मोदी ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा कि स्वागतम! सुप्रीम कोर्ट का एक बेहतरीन फैसला, जिससे राजनीति में पारदर्शिता आएगी और सिस्टम में लोगों का विश्वास और गहरा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट के बदले नोट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. कोर्ट ने सोमवार को अपने फैसले में कहा था कि अगर सांसद पैसे लेकर सदन में भाषण या वोट देते हैं तो उनके खिलाफ केस चलाया जा सकेगा. यानी अब उन्हें इस मामले में कानूनी छूट नहीं मिलेगी.
पीएम मोदी ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा कि स्वागतम! सुप्रीम कोर्ट का एक बेहतरीन फैसला, जिससे राजनीति में पारदर्शिता आएगी और सिस्टम में लोगों का विश्वास और गहरा होगा.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सोमवार को 1998 के नरसिम्हा राव के फैसले को पलट दिया. 1998 में 5 जजों की संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत से तय किया था कि इस मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलटने के चलते अब सांसद या विधायक सदन में मतदान के लिए रिश्वत लेकर मुकदमे की कार्रवाई से नहीं बच सकते हैं.
संविधान पीठ ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सात सदस्यों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से दिए गए अपने फैसले में कहा कि हमने स्वतंत्र रूप से इस विवाद के सभी पहलुओं पर निर्णय लिया है. क्या सांसदों को इससे छूट मिलनी चाहिए? इस बात से हम असहमत हैं और बहुमत से इसे खारिज करते हैं.
चीफ जस्टिस ने कहा कि रिश्वत को रिश्वत तब कहा जाता है, जब उसे स्वीकार किया जाता है. सांसदों के भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने से सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि विधायिका के किसी सदस्य द्वारा किया गया भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को खत्म कर देती है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.