
Googel Timelapse: ग्रहों के बदलाव को देखना हुआ आसान, गूगल ने लांच किया 'टाइमलैप्स' फीचर
Zee News
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल अर्थ में 'टाइमलैप्स' फीचर पेश करने की घोषणा की है. इस फीचर के जरिए कोई भी व्यक्ति चार दशक के ग्रहों के बदलाव को देख सकेगा.
नई दिल्ली: गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने गूगल अर्थ में 'टाइमलैप्स' फीचर पेश करने की घोषणा की है. यह 2017 के बाद सबसे बड़ा अपडेट है. इसके जरिये कोई भी व्यक्ति चार दशक के ग्रहों के बदलाव को देख सकेगा.More Related News