
Gold Smuggling: फ्लैट पर गंदे इरादे से बुलाते थे स्पीकर P Sreeramakrishnan, सोने की तस्करी में फंसी स्वप्ना का आरोप
Zee News
Kerala Gold Smuggling Case: स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) ने कहा कि मुझे कुछ निजी गंदे इरादों से बुलाया था. वहीं पी श्रीरामकृष्णन (P Sreeramakrishnan) ने आरोप लगाया कि ईडी (ED) सरकार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan ) और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ झूठे बयान गढ़कर ‘चरित्र हनन’ करने में शामिल है.
कोच्चि: केरल (Kerala) में सोना तस्करी (Gold Smuggling) मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिए बयान में आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन (P Sreeramakrishnan) ने ‘कुछ निजी गंदे इरादों से’ दोस्ती करने की कोशिश की थी. केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) में ईडी द्वारा दायर दस्तावेज में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इलजाम लगाया कि प्रदेश में वाम संगठनों (Left Organisations) और उसके नेताओं के खिलाफ ‘फर्जी दुष्प्रचार’ चलाया जा रहा है. मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के सामने दिए बयान में सुरेश ने आरोप लगाया, 'ओमान (Oman) में मिडिल ईस्ट कॉलेज में निवेश के अलावा जहां तक मुझे मालूम है, श्रीरामकृष्णन का मरूथम में एक फ्लैट है, लेकिन यह किसी और के नाम पर है.' स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) ने कहा, 'उन्होंने फ्लैट की असल मिल्कीयत के बारे में मुझे बताया था ताकि मैं सुरक्षित महसूस कर सकूं, क्योंकि उन्होंने मुझे वहां कुछ निजी गंदे इरादों से बुलाया था.' वहीं श्रीरामकृष्णन ने आरोप लगाया कि ईडी सरकार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan ) और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ झूठे बयान गढ़कर ‘चरित्र हनन’ करने में शामिल है.More Related News