
Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदने का कर रहे हैं प्लान, घर बैठे फटाफट SMS के जरिए पता करें आज के दाम
Zee News
Gold and Silver Price Today: इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. आज (29 सितंबर) को लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 43,990 और 24 कैरेट गोल्ट का रेट 46,790 रुपये है. लखनऊ में आज चांदी का भाव प्रति एक ग्राम 60.45 रुपये है, कल ये 60.10 पर थी. एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 60,450 रुपये है.
Gold and Silver Price Today: इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. आज (29 सितंबर) को लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 43,990 और 24 कैरेट गोल्ट का रेट 46,790 रुपये है. लखनऊ में आज चांदी का भाव प्रति एक ग्राम 60.45 रुपये है, कल ये 60.10 पर थी. एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 60,450 रुपये है. कल 60.100 रुपये प्रति किलो था. ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.