
Goa में शुरू हुआ अनोखा Liquor Museum, जहां आप देख सकेंगे सैकड़ों साल पहले बनी शराब
Zee News
गोवा में देश का पहला शराब म्यूजियम (Liquor Museum in Goa) शुरू किया गया है. यहां पर सैकड़ों साल पहले बनी गोवा की पारंपरिक शराब भी देख सकेंगे.
पणजी: दुनियाभर में बहुत सारे म्यूजियम हैं, जो अलग-अलग चीजों के लिए बनाए गए हैं. अब गोवा में देश का पहला शराब म्यूजियम (Liquor Museum in Goa) शुरू किया गया है. इस म्यूजियम (Liquor Museum) को लोकल बिजनेसमैन नंदन कुडचाडकर ने शुरू किया है. कैंडोलिम के समुद्र तटीय गांव में ‘ऑल अबाउट अल्कोहल’ (All About Alcohol) नाम से इस म्यूजियम को बनाया गया है. नंदन कुडचाडकर ने कहा, 'म्यूजियम शुरू करने के पीछे का उद्देश्य दुनिया को गोवा की समृद्ध विरासत, विशेष रूप से फेनी की कहानी और ब्राजील से गोवा तक शराब की निशान की विरासत से अवगत कराना था.'More Related News