
Giridih: निर्दयी पति की 'अमानवीय' करतूत, बेटे के लिए पत्नी-बेटी के साथ करता था ऐसी हरकत
Zee News
Giridih Samachar: सच्चिदानंद बर्णवाल द्वारा पिटाई किए जाने के 21 दिनों के बाद पत्नी और बेटी जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ भारी सुरक्षा के बीच गम्हरियाटांड स्थित अपने ससुराल आई और सारा सामान लेकर वापस चली गई.
Giridih: झारखंड के गिरिडीह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तिसरी के गम्हरियाटांड निवासी सच्चिदानंद बर्णवाल द्वारा पिटाई किए जाने के 21 दिनों के बाद पत्नी और बेटी जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ भारी सुरक्षा के बीच गम्हरियाटांड स्थित अपने ससुराल आई और सारा सामान लेकर वापस चली गई. ये भी पढ़ेंःMore Related News